Pahalgam Terror Attack: BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ ICC और एशियन चैंपियनशिप में भी नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का नाम सामने के बाद ये बात कही। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी।गांगुली ने एंजेसी से बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया को सख्त कदम उठाना चाहिए और ICC इवेंट में भी नहीं खेलना चाहिए।
#pahalgamterrorattack #sauravgangul #indvspakcricket #pakistannews #pmmodi #pahalgamfiringontourists #pahalgamattack #pahalgamfiring #jammukashmirnews #pahalgamnews #pahalgamattackupdate
~HT.410~PR.340~ED.107~